Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Sep, 2024 01:34 PM
इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी उमठ में एक महिला सुनीता की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सिमरोल थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी उमठ में एक महिला सुनीता की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी, मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के साथ मारपीट होना और उसकी गला दबाकर हत्या करना पाया गया। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के बयान लिए।
जिस में पता चला कि मृतिका सुनीता का पति जगदीश शराब पीता था और शराब के नशे में सुनीता के साथ रोज मारपीट करता था। घटना वाले दिन भी आरोपी ने सुनीता के साथ मारपीट की थी, जिस से बचने के लिए सुनीता अपने परिचित के घर में छिप गई थी, जहां पति ने जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को अपने घर ले आया पुलिस ने आरोपी जगदीश को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया की सुनीता घर का काम नहीं करती थी और रोज झगड़ा करती थी इसलिए उसकी हत्या कर दी।