Edited By meena, Updated: 10 Nov, 2022 06:41 PM

छत्तीसगढ़ के आईएएस अनिल टुटेजा ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में पूर्व सीएम रमन सिंह को लिखा कि- आपकी सरकार ने मेरे कार्यकाल में अमानक चावल संग्रहण और 5 करोड़ के नुकसान के ईसीबी के
रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ के आईएएस अनिल टुटेजा ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में पूर्व सीएम रमन सिंह को लिखा कि- आपकी सरकार ने मेरे कार्यकाल में अमानक चावल संग्रहण और 5 करोड़ के नुकसान के ईसीबी के मुख्य आरोपों को खारिज किया था और मुझे क्लीन चिट दी थी। विडंबना है कि जिन आरोपों को आपके सरकार द्वारा निराधार तथा काल्पनिक बताया गया था उन्हीं आरोपों के आधार पर ट्रायल का सामना करने को विवश हूं।
आईएएस टुटेजा ने लिखा कि मीडिया में लगातार आप मुझे नान का आरोपी बताते हो मेरे ऊपर घोटालों का आरोप लगाते है जो काल्पनिक और सिर्फ राजनीति से प्रेरित है। आज भी ऐसे आरोपों के ट्रायल का सामना कर रहा हूं जिनमें आरोप था ही नहीं, आप के कार्यकाल के दौरान 2015 में संयुक्त सचिव था और आज भी दुर्भाग्य देखिए मैं उसी पद पर कार्यरत हूं। मुझसे 4 जूनियर अधिकारी भी सचिव के पद पर पदोन्नत हो चुके हैं। मैं आपसे आग्रह करता हूं वर्तमान सरकार पर मेरे विरुद्ध कार्यवाही ना करने संरक्षण प्रदान करने बचाने तथा महत्वपूर्ण पद पर पदस्थ जैसे निराधार आरोप लगाने बंद करने का कष्ट करें पूर्व में ही में अत्याधिक प्रताड़ना और अन्याय का शिकार हो चुका हूं। गौरतलब है कि 2015 में एसीबी ने नॉन में पदस्थ अधिकारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार का अपराधिक प्रकरण चलाने सरकार से अभियोजन स्वीकृति मांगी थीं। इस दौरान अनिल टूटेजा यहां प्रबंध संचालक के पद पर कार्यरत थे। उनके 8 माह के कार्यकाल में अपर राइसमिलरों से अमानक चावल संग्रहण कर संगठित भ्रष्टाचार कर शासन को करोड़ों की राजस्व क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया गया, जिसे नॉन घोटाले का नाम दिया गया।