Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Mar, 2025 01:00 AM

छतरपुर में बड़े भाई ने छोटे भाई की कर दी हत्या
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): जिले के नौगांव नगर के बीचों बीच गर्ल्स स्कूल के रोड़ पर उस समय अफरा - तफरी मच गई। जब एक भाई ने अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी और मौके से भाग खड़ा हुआ, बताया जा की आपसी बंटवारा घटना की वजह है। सोमवार की शाम नगर में सबकुछ ठीक था। गर्ल्स स्कूल रोड़ पर खाने पीने की चौपाटी लगती हैं। जो नगर पालिका चौराहा से कोठी चौराहा तक लगती है। बीच में गर्ल्स स्कूल चौराहा पड़ता है। और यह दुकानें अचानक बंद होने लगती हैं।
वहां से गुजरने वाले लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था की आखिर क्या हुआ है। लेकिन तभी नगर में गर्ल्स स्कूल के सामने रहने वाले जाने माने वेल्डिंग का काम करने वाले झंडू विश्वकर्मा के यहां से चीख पुकार सुनाई दी और घर के लोग अस्पताल की ओर भागते दिखाई दिए। दरअसल झंडू विश्वकर्मा के चार लड़के थे। जिसमें एक की मौत पहले हो चुकी थी और तीन भाई थे जिसमें बड़ा भाई और सबसे छोटा भाई साथ में रहते थे। और बीच का भाई ईसानगर चौराहा पर रहता था। जिसके दो भाई बड़ा और छोटा भाई गर्ल्स स्कूल के सामने पुराने मकान में रहते थे और यही उनका पुराना कारखाना था।
बड़ा भाई कही बाहर गया था और छोटा घर की दुकान पर था तभी मझला भाई आनंद पिता स्वर्गीय झंडू उम्र 45 साल ने शाम करीब 8 बजे पुराने कारखाने पर काम कर रहे छोटे भाई बृजकिशोर उर्फ बैजू पिता स्वर्गीय झंडू विश्वकर्मा उम्र 42साल की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या की वजह आपसी संपत्ति बंटवारा बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है।