Edited By Desh sharma, Updated: 02 Dec, 2025 07:14 PM

सीधी जिले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है। जमीन विवाद की जांच कर रहे कोतवाली थाने के एएसआई राजमणि रजक पर एक बुजुर्ग ग्रामीण से पिटाई करने का आरोप लगा है। ग्राम बमुरी निवासी सुखलाल यादव को कथित तौर पर प्लास्टिक के डंडे से करीब 20 वार किए गए
सीधी(सूरज शुक्ला): सीधी जिले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है। जमीन विवाद की जांच कर रहे कोतवाली थाने के एएसआई राजमणि रजक पर एक बुजुर्ग ग्रामीण से पिटाई करने का आरोप लगा है। ग्राम बमुरी निवासी सुखलाल यादव को कथित तौर पर प्लास्टिक के डंडे से करीब 20 वार किए गए, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई और उन्हें जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है।
घटना रविवार की बताई जा रही है, जबकि पीड़ित पक्ष ने मंगलवार को कोतवाली थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की मांग की है। जानकारी के अनुसार, सुखलाल यादव और गांव की ही मुन्नी यादव के बीच लगभग एक एकड़ जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी मामले की जांच का जिम्मा एएसआई राजमणि रजक को सौंपा गया था।
परिजनों का आरोप है कि जांच के नाम पर एएसआई ने निष्पक्षता से काम नहीं किया। थाने बुलाकर सुखलाल यादव के साथ अमानवीय व्यवहार किया। पीड़ित की बहू कल्पना यादव ने बताया, "मेरे ससुर को पहले थाने बुलाया गया, फिर थाने से लगे एक कमरे में ले जाकर खूब मारा गया। वह किसी तरह घिसटते हुए सड़क तक पहुंचे। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।"
डॉक्टरों के मुताबिक सुखलाल यादव की रीढ़ और पसलियों में चोट आई है, जिसके कारण उन्हें उठने-बैठने में तकलीफ हो रही है। पूरे मामले में कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने कहा कि पीड़ित पक्ष का आवेदन मिला है और जांच प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि, "जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"