Edited By meena, Updated: 01 Apr, 2023 12:40 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण परिवार समेत शनिवार सुबह बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे
उज्जैन(विशाल सिंह): भारतीय क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण परिवार समेत शनिवार सुबह बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। जहां उन्होंने भस्मआरती में शामिल होने के साथ ही गर्भग्रह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन अभिषेक किया। इस दौरान उनके साथ पत्नी शैलजा, बच्चे और अन्य परिवारजन भी शामिल रहे।

महाकाल मंदिर में अलसुबह होने वाली भस्मआरती में शामिल होने पहुंचे वीवीएस लक्ष्मण ने पहले भस्मआरती के दर्शन किए उसके बाद गर्भग्रह में पहुंचकर पूजन अर्चन भी किया। इस दौरान पंडित विपुल गुरु और पंडित राम गुरु द्वारा बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करवाया गया।
बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करने के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने नंदी जी को जल अर्पित करने के बाद अपनी मनोकामना उनके कानों में कहीं। जिसके बाद वह महाकाल मंदिर में स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर, साक्षी गोपाल मंदिर पर भी पूजन अर्चन करने पहुंचे।