कलियुग के साक्षात देव हनुमान जी को नोटिस! 7 दिन में खाली करे 'रेलवे की जमीन' जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 12 Feb, 2023 05:24 PM

indian railway released notice to lord hanuman

रेलवे के अधिकारी वरिष्ठ खंड अभियंता रेलवे जौरा अलापुर की ओर से रेलवे भूमि पर अतिक्रमण बाबत सबलगढ़ के 11 मुखी हनुमान मंदिर को नोटिस भेजा गया है, नोटिस में उल्लेख है कि रेलवे की जमीन पर अवैध मकान बनाकर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया है।

सबलगढ़ (जुनैद पठान): मुरैना के सबलगढ़ से एक आश्चर्यचकित कर देने वाली खबर सामने आई है। रेलवे के अधिकारी वरिष्ठ खंड अभियंता रेलवे जौरा अलापुर की ओर से रेलवे भूमि पर अतिक्रमण बाबत सबलगढ़ के 11 मुखी हनुमान मंदिर को नोटिस भेजा गया है, नोटिस में उल्लेख है कि रेलवे की जमीन पर अवैध मकान बनाकर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया है।

नोटिस में 7 दिन की मियाद

अतिक्रमण बजरंगबली के नाम का नोटिस है। अतः आप नोटिस प्राप्ति के 7 दिवस के अंदर रेलवे भूमि पर किया गया अतिक्रमण हटाकर रेलवे भूमि को खाली करें। अन्यथा आपके द्वारा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन की ओर से हटाने के लिए एक्शन लिया जाएगा। जिसके हरजी खर्चे की जवाबदारी आपकी होगी। खुद संकट मोचन बजरंगबली जो सब के संकट हरते हैं। उन्हीं को इस कलयुग में रास्ते से हटाने के लिए रेलवे ने नोटिस थमा दिया है। बड़ी बात यह है कि बजरंगबली के न हटने पर पूरी वसूली बजरंगबली जी से की जाएगी, अधिकारियों को यह नहीं पता है कि महाभारत काल में जो बजरंगबली रास्ते में अपनी पूंछ बिछाकर बैठे हुए थे और भीम के घमंड को चूर-चूर करने के लिए तैयार थे। उस समय भीम जैसा बलशाली उनकी पूंछ को तनिक भी नहीं हिला सका। 

 

अब बात यह आती है कि सबलगढ़ रेलवे लाइन के मार्ग में कई ऐसे मंदिर हैं, जो बाधक बनेंगे। उनको क्या रेलवे मंडल हटा सकता है या नहीं यदि बजरंगबली से प्रार्थना करके उनको उनके स्थान से विस्थापित करके दूसरी जगह प्राण प्रतिष्ठा कराई जाए। खुद संकट मोचन 'संकट' में रहे तो आम आदमी का कलयुग में क्या होगा। क्योंकि कलियुग में मां भगवती और हनुमान साक्षात देव हैं। इनको राजनीति वैचारिक आडंबर सभी से दूर रखना चाहिए और रेलवे को सोच विचार करके ऐसा कदम उठाना चाहिए, जिससे जनता अधिकारी सुरक्षित रह सके। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!