Edited By meena, Updated: 03 May, 2023 07:04 PM

इंदौर में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 70 वर्षीय महिला को घर में अकेला पाकर घर में घुसे नशेड़ी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र के देवास नाके का है। यहां रहने वाली 70 वर्षीय महिला ने थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई कि वह घर में अकेली थी। इसी दौरान पास में ही रहने वाला रवि नामक युवक महिला के घर में घुसा और महिला से जबरदस्ती दुष्कर्म कर मारपीट की। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है आरोपी नशे का आदी है और मजदूरी करता है। महिला को अकेला पाकर इस घटनाक्रम को अंजाम दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।