Edited By meena, Updated: 27 Nov, 2023 07:20 PM

इंदौर में मतदान की गणना 3 दिसंबर को नेहरू स्टेडियम में होना है
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में मतदान की गणना 3 दिसंबर को नेहरू स्टेडियम में होना है जिसको लेकर तैयारियां जारी है। इंदौर के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 900 अधिकारी-कर्मचारी मतगणना का कार्य करेंगे। मतगणना में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को दो चरणों में ट्रेनिंग सी गई है।
कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी के निर्देश पर मतगणना के लिए नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारी को ट्रेनिंग दी गई। वही होलकर साइंस कॉलेज में आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम दो सत्रों में आयोजित किया गया है। जिसमें मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक और माइक्रो आब्जर्वर को ट्रेनिंग दी गई है, साथ ही पोस्टल बैलेट की गिनती में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को भी ट्रेन किया गया है। ट्रेनिंग के दौरान मतों की गणना के लिए व्यावहारिक और सैद्धांतिक दोनों रूप से प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। वही ट्रेनिंग के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों को मतों की गणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों, नियम और अधिनियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।