Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Dec, 2025 07:14 PM

मध्यप्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित उपलब्धि कार्यक्रम के दौरान एक हैरान करने वाला दृश्य सामने आया।
राजगढ़। (धर्मराज सिंह): मध्यप्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित उपलब्धि कार्यक्रम के दौरान एक हैरान करने वाला दृश्य सामने आया। राजगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय के जनसुनवाई सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहां प्रभारी मंत्री चैतन्य कश्यप सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे, वहीं उनके ठीक बगल में बैठे मंत्री गौतम टेटवाल झपकी लेते नजर आए।
मंत्री गौतम टेटवाल की यह थकान कैमरे से छुप नहीं सकी और पूरा दृश्य पंजाब केसरी के कैमरे में कैद हो गया। जनसुनवाई जैसे गंभीर मंच पर मंत्री का इस तरह झपकी लेना कई सवाल खड़े कर रहा है।
गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी भाजपा के मंत्री, विधायक और जिला अध्यक्षों की ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें वे सरकारी कार्यक्रमों या बैठकों के दौरान असावधान नजर आए।
अब सवाल यह उठता है कि जब जनसमस्याओं और जनसुनवाई जैसे गंभीर मंच पर भी जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं दिखते, तो आम जनता के मुद्दों को लेकर सरकार की संवेदनशीलता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।