NSUI ने जलाया प्रतिमा बागरी का पुतला, कहा- सरकार दे रही नशे को बढ़ावा, अब तक न मंत्री ने इस्तीफा दिया न CM ने मांगा

Edited By meena, Updated: 11 Dec, 2025 06:28 PM

nsui burned an effigy of pratima bagri saying the government is promoting drug

मध्य प्रदेश में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई की गांजा तस्करी में गिरफ्तारी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में राज्यमंत्री के खिलाफ एनएसयूआई ने मोर्चा खोल दिया है। रीवा में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी...

रीवा (गोविंद सिंह) : मध्य प्रदेश में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई की गांजा तस्करी में गिरफ्तारी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में राज्यमंत्री के खिलाफ एनएसयूआई ने मोर्चा खोल दिया है। रीवा में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का पुतला दहन करते हुए विरोध जताया। इस दौरान प्रतिमा बागरी और भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाए।

PunjabKesari

मध्य प्रदेश की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई और बहनोई के गांजा तस्करी का मामला और तुल पकड़ता जा रहा है। इसी मामले को लेकर आज रीवा एनएसयूआई के दर्जनों कार्यकर्ता एकत्रित हुए और भाजपा और मंत्री प्रतिमा बागरी के खिलाफ नारे लगाते हुए कॉलेज चौराहे मे पहुंचकर पुतला दहन किया।

PunjabKesari

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि पूरी भाजपा पार्टी नशे को बढ़ावा दे रही है। इनके जो मंत्री, मुख्यमंत्री, विधायक ये सब नशे को संरक्षण दे रहे हैं और इन्हीं के संरक्षण में यह सब फल फूल रहा है। इस बात पर ना तो अब तक राज्य मंत्री ने इस्तीफा दिया और ना ही मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा मांगा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ने कडा विरोध जताते हुए भाजपा सरकार से राज्य मंत्री प्रतिमा बागड़ी का इस्तीफा मांगा और उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस्तीफ़ा नहीं होता तो हम इसके विरोध में आंदोलन भी करें।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!