Edited By meena, Updated: 09 Dec, 2025 01:52 PM

मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का भाई अनिल बागरी को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। अनिल बागरी और उसके साथी के पास से 46 किग्रा गांजा बरामद हुआ था...
भोपाल (इजहार खान) : मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का भाई अनिल बागरी को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। अनिल बागरी और उसके साथी के पास से 46 किग्रा गांजा बरामद हुआ था। इसे लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है और जीतू पटवारी ने प्रतिमा बागरी से इस्तीफे की मांग की है। वहीं मामले प्रतिमा बागरी की अनोखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने पत्रकारों से भड़कते हुए कहा कि पहले तथ्यों की पुष्टि कर लें, मीडिया रिश्तेदार ना बनाए, पहले पुष्टि कर लें।
दरअसल, खजुराहो में जब पत्रकारों ने मंत्री प्रतिमा बागरी से सवाल किया कि मैम, गांजा तस्करी में आपके भाई को पकड़ा गया है?' इस पर प्रतिमा बागरी ने भड़कते हुए कहा कि सरकार और कानून अपना काम कर रहा है। जो गलत करेगा उसको सजा मिलेगी। यह हमारी सरकार की खासितयत है। मीडिया जिस तरह से अपने आप से रिश्तेदार बना लेता है मेरा आपसे अनुरोध है कि पहले आप उसकी पुष्टि कर ले उसके तथ्यों की जानकारी के बाद ही रिश्तेदार बनाएं।

बता दें कि सतना पुलिस ने राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी की फैमिली से जुड़े दो लोगों उनके भाई अनिल बागरी और एक साथी को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनके पास से 46 किग्रा गांजा बरामद हुआ है। दोनों को अदालत में पेश करने के बाद सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, सतना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अनिल बागरी और उनके साथी पंकज सिंह को कार (एमएच 49 बीबी 9699) में जाते हुए रोका। तलाशी में उनके पास से 46 किलो गांजा बरामद हुआ।