गांजा तस्करी में भाई के पकड़े जाने के सवाल पर भड़की मंत्री प्रतिमा बागरी, कहा- मीडिया रिश्तेदार ना बनाए, पहले पुष्टि कर ले

Edited By meena, Updated: 09 Dec, 2025 01:52 PM

minister pratima bagri got angry when asked about her brother being caught smugg

मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का भाई अनिल बागरी को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। अनिल बागरी और उसके साथी के पास से 46 किग्रा गांजा बरामद हुआ था...

भोपाल (इजहार खान) : मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का भाई अनिल बागरी को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। अनिल बागरी और उसके साथी के पास से 46 किग्रा गांजा बरामद हुआ था। इसे लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है और जीतू पटवारी ने प्रतिमा बागरी से इस्तीफे की मांग की है। वहीं मामले प्रतिमा बागरी की अनोखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने पत्रकारों से भड़कते हुए कहा कि पहले तथ्यों की पुष्टि कर लें, मीडिया रिश्तेदार ना बनाए, पहले पुष्टि कर लें।

PunjabKesari

दरअसल, खजुराहो में जब पत्रकारों ने मंत्री प्रतिमा बागरी से सवाल किया कि मैम, गांजा तस्करी में आपके भाई को पकड़ा गया है?' इस पर प्रतिमा बागरी ने भड़कते हुए कहा कि सरकार और कानून अपना काम कर रहा है। जो गलत करेगा उसको सजा मिलेगी। यह हमारी सरकार की खासितयत है। मीडिया जिस तरह से अपने आप से रिश्तेदार बना लेता है मेरा आपसे अनुरोध है कि पहले आप उसकी पुष्टि कर ले उसके तथ्यों की जानकारी के बाद ही रिश्तेदार बनाएं।

PunjabKesari

बता दें कि सतना पुलिस ने राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी की फैमिली से जुड़े दो लोगों उनके भाई अनिल बागरी और एक साथी को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनके पास से 46 किग्रा गांजा बरामद हुआ है। दोनों को अदालत में पेश करने के बाद सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।  जानकारी के मुताबिक, सतना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अनिल बागरी और उनके साथी पंकज सिंह को कार (एमएच 49 बीबी 9699) में जाते हुए रोका। तलाशी में उनके पास से 46 किलो गांजा बरामद हुआ। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!