Edited By meena, Updated: 24 Jan, 2025 05:47 PM
इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित सिरप कोडीन फास्फेट के साथ 2...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित सिरप कोडीन फास्फेट के साथ 2 आरोपियों को 360 नग के साथ गिरफ़्तार किया है। जब्त सिरप की कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है।
दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भोपाल की तरफ से कोडीन सिरप के साथ आने वाला है और खजराना चौराहा ब्रिज के नीचे एक अन्य व्यक्ति को देने वाला है। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर उस स्थान से आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम मोइनुद्दीन उर्फ मोना और शावेज़ होना बताया। दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास अवैध मादक पदार्थ कोडीन सिरप होना पाया गया, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी कोई उचित उत्तर नहीं दे पाए। वही पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।