Edited By Vikas Tiwari, Updated: 12 Feb, 2023 02:41 PM

इंदौर में पुलिस ने ब्यूटी पार्लर पर रेड करके सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इसके साथ ही संचालक और सरगना जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस सरगना की पत्नी की तलाश में जुटी है।
इंदौर (सचिन बहरानी): ब्यूटी पार्लर (Beauty parlour) की आड़ में सेक्स रैकेट (Sex Racket) चलाने वाले ठिकाने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। मौके से विदेश और दूसरे राज्यों की युवतियों को हिरासत में लेकर मुख्य सरगना जावेद को गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्य सरगना की पत्नी फरार हो गईं, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
एसीपी आशीष पटेल के बताया कि इन्दौर की तेजाजी नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लिम्बोदी ग्राम इलाके के रानी बाग कॉलोनी में रहने वाले एक प्लेट में अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने टीम गठित कर दबिश देकर मौके से विदेशी युवतियां और मुख्य सरगना जावेद को गिरफ्तार किया। जहां ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाकर अनैतिक कार्य किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से शराब और अन्य सामग्री भी बरामद की है।

पकड़ा गया मुख्य सरगना जावेद पर पहले से है अपराधिक रिकॉर्ड
बताया जा रहा है कि जावेद और उसकी पत्नी सेक्स रैकेट के मुख्य सरगना है और विदेशों और अन्य राज्यों से युवतियों को कांटेक्ट बेस में लाकर यहां अनैतिक कार्य करवाया जाता था। पुलिस ने मुख्य सरगना जावेद को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसकी पत्नी मौके से फरार हो गई। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया मुख्य सरगना जावेद पर पहले से अपराधिक रिकॉर्ड है।