Edited By meena, Updated: 28 Mar, 2023 08:01 PM

फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया एक फोटो और वीडियो शेयर किया है जिसमें वह माता लक्ष्मी का लॉकेट गले में पहने हुए हैं तो वहीं जिस तरह से उन्होंने कपड़े पहने हुए हैं
इंदौर(सचिन बहरानी): फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया एक फोटो और वीडियो शेयर किया है जिसमें वह माता लक्ष्मी का लॉकेट गले में पहने हुए हैं तो वहीं जिस तरह से उन्होंने कपड़े पहने हुए हैं। वह पूरी तरीके से अशोभनीय है जिससे सनातन संस्कृति के साथ ही कई लोगों की भावनाएं आहत हो रही है। इस फोटो को लेकर अब इंदौर में हिन्दू संगठन सहित अन्य नेताओं ने विरोध जताया है। साथ ही तापसी पन्नू के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग की है। हिंदू संगठन का कहना है कि जिस तरह से तापसी पन्नू ने माता लक्ष्मी का अपमान किया है उसके चलते उन पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज होना चाहिए।

वही इस मामले में मध्यप्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि यह तो व्यक्तिगत संस्कारों की बात है हम तो सनातन संस्कारों परंपरा वाले लोग हैं। बहुत ही शालीन और सभ्यता के साथ हमें अपनी वेशभूषा रखनी चाहिए ताकि वातावरण स्वस्थ और सात्विक रहे।