Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Jan, 2026 12:13 PM

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने के कारण हुई 20 मौतों के बाद, प्रदेश सरकार ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने के कारण हुई 20 मौतों के बाद, प्रदेश सरकार ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस घटना को लेकर नेताओं की बयानबाज़ी भी जारी है।
खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिर्फ़ सरकार पर भरोसा करना और सोचना कि सरकार ही सब कुछ करेगी, यह सही नहीं है। जनता की भी जिम्मेदारी बनती है।
हालांकि जब उनसे पूछा गया कि जनता क्यों जिम्मेदार है, जबकि लोगों ने बार-बार प्रशासन को चेताया था, तब उन्होंने कहा, जो घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे मुख्यमंत्री इस मामले पर सतत नजर बनाए हुए हैं। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है और आगे भी जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।
सांसद पाटिल ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, जो मौतें हुई हैं, उसके प्रति भारतीय जनता पार्टी का पूरा परिवार और सरकार अपनी संवेदना व्यक्त करती है।