कोरोना का इलाज करते खुद हुए संक्रमित, आज इलाज के दौरान हुई मौत

Edited By Shivam, Updated: 10 Apr, 2021 08:39 PM

infected himself while treating corona died today during treatment

तेजी से फैलते कोरोना वायरस की दूसरी लहर में फिर एक बार ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू किया जो कि खुद कोविड के मरीजों का इलाज पिछले काफी समय से अपनी जान हथेली पर रखकर कर रहे थे। ऐसा ही एक मामला इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के...

इंदौर (सचिन बहरानी): तेजी से फैलते कोरोना वायरस की दूसरी लहर में फिर एक बार ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू किया जो कि खुद कोविड के मरीजों का इलाज पिछले काफी समय से अपनी जान हथेली पर रखकर कर रहे थे। ऐसा ही एक मामला इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस डॉक्टर के सामने आया युवा डॉक्टर कोरोना की चपेट में आकर मौत के मुंह में चला गया। 

सूत्रों से इस बात की खबर भी मिली है कि डॉक्टर के बीमार होने पर उसको ठीक से इलाज नहीं मिल पाया हालांकि डॉक्टर तो दुनिया से चले गए लेकिन कई सवाल इंदौर के सरकारी अस्पतालों पर छोड़ गए। मृतक दीपक सिंह जोकि इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्र थे। कोरोना वायरस ने अपनी जद में लेते हुए उस डॉक्टर को उनकी आखिरी मंजिल तक पहुंचा दिया।

PunjabKesari, Haryana

कोरोना वायरस से शनिवार को एमवाय अस्पताल के डॉक्टर दीपक सिंह की मौत हो गई। दीपक एमवाय अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के पद पर पदस्थ थे और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कोविड मरीजों का उपचार कर रहे थे। दीपक द्वारा अपनी बीमारी की जानकारी बड़े डॉक्टर्स को दी गई और कुछ जांच करने के बाद दीपक को भर्ती किया गया जहां उसे ठीक से इलाज ना मिलने की जानकारी सामने आई हालांकि इलाज ठीक ना मिलने की बात अस्पताल के अधीक्षक या ओर अन्य स्वास्थ से जुड़े अधिकारी कैमरे के सामने कहने से बचते रहे।

मृतक दीपक कोरोना मरीजों के उपचार के दौरान ही वे संक्रमण का शिकार हो गए थे। शनिवार को उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के बाद अन्य डॉक्टरों ने प्रदेश सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर रोष व्यक्त किया है। आपको बता दें कि इंदौर के रहने वाले डॉक्टर दीपक सिंह एमजीएम मेडिकल कॉलेज की 2010 बैच से एमबीबीएस पॉसआउट थे। उनकी बैच के अन्य डॉक्टरों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कोरोना वारियर्स की मौत बीमारों की सेवा करते-करते हो गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!