ग्वालियर सेंट्रल जेल में जेलर का कारनामा, कैदी की पत्नी के साथ कैबिन में लंच करते वीडियो वायरल

Edited By meena, Updated: 15 May, 2020 06:18 PM

jailor s having lunch with a prisoner s wife goes viral in gwalior central jail

ग्वालियर सेंट्रल जेल के जेलर और उप जेल अधीक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। इसमें दोनों जेल अधिकारी एक जेल में सजा काट रहे कैदी की पत्नी और एक अन्य महिला के साथ अपने कैबिन में लंच करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कैदी की पत्नी...

ग्वालियर: ग्वालियर सेंट्रल जेल के जेलर और उप जेल अधीक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। इसमें दोनों जेल अधिकारी एक जेल में सजा काट रहे कैदी की पत्नी और एक अन्य महिला के साथ अपने कैबिन में लंच करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कैदी की पत्नी को जेल के अंदर आने के लिए वीआईपी पास उपलब्ध कराया गया था। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने जेलर का तबादला कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो 19 अप्रैल का है। जेल में एंट्री के लिए जेल अधीक्षक के कहने पर दोनों महिलाओं को वीआईपी पास की व्यवस्था की गई थी। जेल में आने के बाद दोनों को सीधे जेलर मनोज साहू के कैबिन में ले जाया गया। यहां पहले से मौजूद जेल अधीक्षक और उप जेल अधीक्षक प्रभात कुमार महिलाओं से बातचीत करते रहे। फिर दोनों ने महिलाओं के साथ कैबिन में बैठ लंच किया जो महिलाएं अपने साथ लेकर आईं थी। लंच के बाद महिला के कैदी पति की मुलाकात जेलर के कैबिन में ही कराई गई। 
PunjabKesari

आपको बता दें कि फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर रेड डालने वाला हाई प्रोफाइल आरोपी गुरमीत कुकरेजा ग्वालियर सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है। उसने करीब एक महीने पहले ग्वालियर में एक व्यापारी के यहां रेड डाली थी। लेकिन उसका भंडाफोड़ हो गया और इनकम टैक्स विभाग के निर्देश पर फर्जी इनकम टैक्स अफसर को घेराबंदी करके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!