कमलनाथ का शिवराज पर पलटवार, बोले- BJP ने MP को कंगाल कर दिया

Edited By meena, Updated: 09 Sep, 2019 05:17 PM

kamal nath hit back at shivraj said bjp paupers mp

मध्यप्रदेश में बीजेपी कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। ग्वालियर दौरे पर पहुंचे सीएम कमलनाथ ने चुटकी लेते हुए कहा कि सूबे की बहनों ने कांग्रेस पर भरोसा किया इसलिए हमारी सरकार बनी है। इसके साथ ही कमलनाथ ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान...

ग्वालियर: मध्यप्रदेश में बीजेपी कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। ग्वालियर में रक्षाबंधन उत्सव एवं महिला सम्मेलन में पहुंचे सीएम कमलनाथ ने चुटकी लेते हुए कहा कि सूबे की बहनों ने कांग्रेस पर भरोसा किया इसलिए हमारी सरकार बनी है। इसके साथ ही कमलनाथ ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पिछली सरकार से हमको कंगाल प्रदेश मिला था। यहां रोजगार नहीं था और सरकारी खजाना खाली था। जबकि किसान कर्ज में थे। फिलहाल हम राज्य की हालत सुधारने की कोशिश कर रहे हैं और इसमें हम सफल रहेंगे।

PunjabKesari

भिंड को लेकर कही ये बात
कमलनाथ ने भिंड और वहां के विधायक की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं भिंड विधायक संजू को वही अधिकार देता हूं, जो मेरे छिंदवाड़ा के विधायक को है। हम पूरे प्रदेश को एक नजर से देखते हैं और यही कांग्रेस की असली पहचान है। साथ ही सीएम ने कहा कि भिंड के विकास के लिए जो भी जरूरी होगा वो कदम हम अवश्य उठाएंगे।

PunjabKesari

शिवराज सिंह पर कसा तंज
वही सीएम कमलनाथ ने अपने आठ महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आठ महीनो में हमने हमारी नीति और नियत का परिचय दिया है। बीजेपी सरकार केवल घोषणाएं करती थी, जो अब वह आलोचना करने वाली पार्टी बन गई है। हाल फिलहाल भाजपा की आंख नहीं चल रही, लेकिन वह मुंह बराबर चला रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!