Edited By Vikas Tiwari, Updated: 11 Jun, 2023 01:55 PM

छिन्दवाड़ा मेंं कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को लेकर एक बड़ी सभा में सीधा संबोधित किया. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी अब आपके कांधों पर है.
छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ (Kamalnath) ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि मुझ पर पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी है. अब आपको छिन्दवाड़ा (chhindwara) की जिम्मेदारी सौंप रहा हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि आप यह जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे. राजनीति अब बहुत स्थानीय हो चुकी है, इसीलिए आपकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है. हाल ही में नगरीय निकाय के चुनाव हुए है सामने आए परिणामों को देखते हुए तैयारी करनी होगी. उन्होंने वरिष्ठों के मार्गदर्शन में तैयार हो रही नई टीम को लेकर कहा कि यह सतत जारी रहना चाहिए. उक्त उदगार आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगर निगम ग्रामीण की आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुये पूर्व सीएम कमलनाथ ने व्यक्त किये.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि आज के इस आधुनिक दौर में कोई भी बात किसी से छिपी नहीं है. इसीलिए अपनी प्राथमिकता तय कर काम करें और व्यवस्थित रूप से काम करें. बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने उपस्थित समस्त क्षेत्रीय कमेटियों से व्यक्तिगत तौर पर भेंट की. आयोजित बैठक में जिले के सांसद नकुलनाथ ने उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जोश भरा. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, नगर निगम ग्रामीण की बैठक रॉयल मोती पैलेस में सम्पन्न हुई. आयोजित बैठक में सात क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, समन्वयक ने खुलकर मंच से अपने क्षेत्र और सम्बंधित बूथों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी.
सैकड़ों युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता
शहर के साथ ही सौंसर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. पार्षद सरला श्रीवास्तव के नेतृत्व में उनके वार्ड से सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों ने कमलनाथ की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. सौंसर विधायक विजय चौरे के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ की रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.