Edited By Vikas Tiwari, Updated: 05 Feb, 2023 02:10 PM

छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने एक बार से विवादित बयान दिया है। उनके मुताबित हिंदुस्तान के आदिवासी हिंदू नहीं है। जिसके बाद भाजपा ने भी पलटवार करते हुए इसे सोची समझी साजिश करार दिया है।
रायपुर (सतेंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ के दिग्गज आदिवासी नेता और आबकारी मंत्री कवासी लखमा (kawasi lakhma) ने कहा है कि आदिवासी हिंदू नहीं (tribal not hindu) हैं। हम आदिकाल से इस धरती पर रह रहे लोग हैं। हमारे पूजा-पाठ और विवाह का तरीका हिंदुओं से अलग है। मंत्री कवासी लखमा ने यह भी कहा, आदिवासी (tribal) को वनवासी कहा जाना गलत है। अगर कोई वनवासी बोलता है तो उसे गांव में न घुसने दें।
आबकारी मंत्री का बयान सोची समझी साजिश: बीजेपी
वहीं आबकारी मंत्री के बयान पर बीजपी ने तुरंत पलटवार किया है। बीजेपी सांसद संतोष पांडेय (MP Santosh Pandey) ने आबकारी मंत्री के बयान पर कहा जिस प्रकार से ये बयान आ रहें है ये सोचे समझे और षड्यंत्र है। माता दंतेश्वरी (Shri Danteshwari Temple) और गुमर गुंडा आश्रम (gumargunda ashram chhattisgarh) में आदिवासी कौन है ये जो बयान आ रहे हैं, वो सोची समझी साजिश है।