Edited By meena, Updated: 30 Jul, 2024 08:32 PM

मध्य प्रदेश के शहडोल में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है...
शहडोल (कैलाश लालवानी) : मध्य प्रदेश के शहडोल में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रतिष्ठित ओचानी परिवार का पालतू कुत्ते को अज्ञात बाइक सवार ने किडनैप कर लिया। बदमाशों ने कुत्ते को बिस्किट खिलाकर किडनैप कर लिया। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कुत्ते की किडनैपिंग की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायल हो रहा है। हालांकि किडनैपिंग की शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंची है।
दरअसल संभागीय मुख्यालय शहडोल के कोतवाली अंतर्गत चपरा क्वार्टर के पास रहने वाले दौलत ओचानी का पालतू कुत्ता घर के बाहर घूम रहा था। तभी एक बाइक पर दो युवक आए और कुत्ते को बिस्किट खिलाकर बहला के साथ ले गए। इस दौरान क्षेत्र लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई।