Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Dec, 2025 02:45 PM

बोर्ड परीक्षाओं से पहले जबलपुर शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई है
जबलपुर। बोर्ड परीक्षाओं से पहले जबलपुर शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई है। परीक्षा कार्यों में लगातार लापरवाही और निर्देशों की अनदेखी करने पर जिले के 67 प्राचार्यों के खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी किए गए हैं।
इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक बोर्ड परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और सूचनाएँ बार-बार निर्देश देने के बावजूद समय पर उपलब्ध नहीं कराई गईं।
इनमें शैक्षणिक संवर्ग के लोक सेवकों की जानकारी, एक्सल शीट, स्कूलों के मेल आईडी अपडेट और इन सभी दस्तावेजों की हार्ड कॉपी शामिल थी, जिन्हें समयसीमा में डीईओ कार्यालय पहुँचाना अनिवार्य था।
सूत्रों का कहना है कि विभाग ने यह डेटा समय पर न मिलने के कारण परीक्षा व्यवस्था में बाधा आने की आशंका जताई थी। इसी वजह से पूरे मामले पर सख्ती बरतते हुए डीईओ ने 67 प्राचार्यों से 2 दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।
डीईओ कार्यालय ने साफ चेतावनी दी है कि -
अगर निर्धारित समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो आगे विभागीय कार्रवाई तय है। इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य विद्यालयों में भी सतर्कता बढ़ गई है और अधिकारियों ने परीक्षा तैयारियों की समीक्षा तेज कर दी है।