छत्तीसगढ़ के महासुमंद में बड़ा हादसा, ईंट भट्टा पर सो रहे 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत

Edited By meena, Updated: 15 Mar, 2023 11:59 AM

mahasumand 5 laborers sleeping on brick kiln died due to suffocation

ईंट भट्ठा में ईंटों को पकाने के लिए आग लगाकर भट्ठा के ऊपर ही सो गए। इस दौरान दम घुटने से 6 श्रमिकों में से 5 की दर्दनाक मौत हो गई

महासमुंद : महासमुंद जिला मुख्यालय से दूरस्थ अंचल के गांव गढ़फुलझर में बीती रात दिल दहला देने वाली घटना घट गई। ईंट भट्ठा में ईंटों को पकाने के लिए आग लगाकर भट्ठा के ऊपर ही सो गए। इस दौरान दम घुटने से 6 श्रमिकों में से 5 की दर्दनाक मौत हो गई, एक श्रमिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उपचार के लिए उन्हें बसना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने घटना की पुष्टि की है।

PunjabKesari

ग्रामीण की मानें तो गांव में कुंज बिहारी पांड़े का ईंट का भट्ठा है (कुंज बिहारी, माटीकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष चंदशेखर पांड़े के छोटे भाई हैं) वह श्रमिकों से ईंट बनवाकर उसे पकाने के लिए ठेका पर दिए थे। जहां 6 श्रमिक गंगा राम बिसी (55), दशरथ बिसी(30), सोना चंद भोई (40), वरुण बरिहा(24), जनक राम बरिहा(35) और मनोहर बिसी(30) काम कर रहे थे। रात 12 बजे तक ईंट भट्ठा में काम चल रहा था।

PunjabKesari

ग्रामीणों का कहना है कि सभी श्रमिक काम की थकान मिटाने शराब पीकर भट्ठा के ऊपर लेट गए थे। ईंट भट्ठा से निकलने वाले धुएं से सभी का दम घूट जाने की आशंका जताई जा रही है। मृतकों में तीन लोग एक ही परिवार के पिता और दो पुत्र हैं। घटना रात12 से 4 बजे के बीच की है। सुबह 5 बजे एक ग्रामीण ने जब भट्ठा से धुआं उठते देखा और ऊपर सो रहे लोगों को आवाज लगाई तब कोई जवाब नहीं मिलने से अनिष्ट की सूचना बसना पुलिस को दी गई। बसना टीआई कुमारी चंद्राकर घटना स्थल पर पहुंची और सभी को अस्पताल रवाना किया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बहरहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना में रखा गया है। गांव में मातम छा गया है।

वही अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। वहीं घायलों के बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देश भी दिए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!