MP में बहुत बड़ा प्रशासनिक बदलाव, IAS और RAS अफसरों के बड़े तबादले, 18 जिलों में नए जिला पंचायत सीईओ नियुक्त

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 28 Sep, 2025 02:01 PM

major administrative changes in mp major transfers of ias and ras officers

मध्यप्रदेश सरकार ने आधी रात को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और राज्य प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारियों के बड़े तबादले किए हैं। इन अधिकारियों को जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, अपर संचालक और अनुविभागीय अधिकारी के पदों पर नियुक्त किया गया है।

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने आधी रात को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और राज्य प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारियों के बड़े तबादले किए हैं। इन अधिकारियों को जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, अपर संचालक और अनुविभागीय अधिकारी के पदों पर नियुक्त किया गया है।

इस आदेश के तहत IAS के 14 और RAS के 8 अफसर जिला पंचायत सीईओ बनाए गए हैं। कई जिलों में आईएएस अफसरों को दोहरी जिम्मेदारी भी दी गई है, जहां वे जिला पंचायत सीईओ के साथ-साथ अपर कलेक्टर पद पर भी कार्य करेंगे।

1. IAS अफसरों की नियुक्तियां (सीईओ और दोहरी जिम्मेदारी)

  • संजना जैन: सीईओ जिला पंचायत सतना → अपर कलेक्टर मैहर
  • जगदीश कुमार गोमे: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली
  • हरसिमरन प्रीत कौर: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी
  • अंजली जोसेफ जोनाथन: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा
  • सोजान सिंह रावत: नर्मदापुरम → मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर
  • सृष्टि देशमुख गौड़ा: अपर कलेक्टर खंडवा
  • निधि सिंह: अपर श्रम आयुक्त
  • हिमांशु जैन: सीईओ जिला पंचायत नर्मदापुरम
  • सर्जना यादव: अपर कलेक्टर जबलपुर → सीईओ जिला पंचायत सीहोर
  • वैशाली जैन: एसडीएम हुजूर रीवा → सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर रतलाम
  • दिव्यांशु चौधरी: एसडीएम डबरा → सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर डिंडोरी
  • सृजन वर्मा: एसडीएम सिंगरौली → सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर बुरहानपुर
  • अर्चना कुमारी: एसडीएम शुजालपुर → सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर अनूपपुर
  • शिवम प्रजापति: एसडीएम पुनासा खंडवा → सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर शहडोल
  • सौम्या आनंद: सहायक कलेक्टर शहडोल → सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर श्योपुर
  • आकिप खान: सहायक कलेक्टर मंडला → एसडीएम पिपरिया, नर्मदापुरम
  • पंकज वर्मा: सहायक कलेक्टर सिवनी → एसडीएम पुनासा, खंडवा
  • सपना अनुराग जैन: अपर कलेक्टर बुरहानपुर → अपर संचालक, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, इंदौर
     

2. RAS अफसरों की नियुक्तियां (सीईओ जिला पंचायत)

  • शैलेंद्र सिंह सोलंकी: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी
  • डॉ इच्छित गढ़पाले: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजगढ़
  • विजय राज: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी
  • शैलेंद्र सिंह: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना
  • अनुपमा चौहान: मुख्य कार्यपालन अधिकारी शाजापुर
  • नमः शिवाय अरजरिया: मुख्य कार्यपालन अधिकारी छतरपुर
  • शाश्वत सिंह मीना: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंडला
  • अंजली शाह: मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिवनी

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!