मनासा विधायक ने सरकारी अधिकारियों को हड़काया बोले- अब खड़ी होगी लॉ एंड ऑडर की समस्या!

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 11 Jun, 2023 02:19 PM

manasa mla anirudha maroo instructions to officers for farmers land

मनासा विधायक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे सरकारी अधिकारियों को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि पंजाब केसरी इस वायरल मीडियो की पुष्ठी नहीं करता है.

नीमच (सिराज खान): मनासा विधायक (manasa mla) की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वन विभाग के अधिकारियों को विधायक धमकी देते हुए कह रहे हैं कि यहां लॉ एंड ऑर्डर (Law and Order) कि स्थित पैदा होगी, लोग मारे जायेगे. मुझे लोगों के साथ हथियार लेकर खड़ा होना पड़ेगा, फिर मे देखता हूं कौन आता  है..

मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू (Anirudha Maroo) अपनी दबंग शैली के लिए जाने जाते रहे हैं, अब उनका एक वीडियो सामने आया है, बताया जा रहा है कि वन विभाग उनके विधानसभा क्षेत्र कुछ गांवों में किसानों की जमीन सरकारी विभाग की बताकर जमीन का अतिक्रमण हटाने पंहुचा था. जब किसानों ने विरोध करते हुए विधायक से शिकायत की. जिस पर विधायक मौके पर पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोग आये दिन किसानों को परेशान करके उनकी जमीने छीन रहे हो, ये सब नहीं चलेगा. उसके बाद जब अधिकारियों ने नक्शा दिखाया तो विधायक भड़क उठे और किसी अधिकारी को फोन करके बरस पड़े और कहा कि ये आदेश किसने दिया. वन विभाग की गुंडागर्दी नहीं चलेगी.

'मैं खुद हथियार लेकर खड़ा हो जाऊगा' लॉ एन ऑडर कि स्थित पैदा हो जाएगी, यहां लोग मारे जायेंगे. वन विभाग खुद की मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू बताकर लोगों को परेशान कर रहे है',

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!