नकाबपोश लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर धरना दे रहे अतिथि शिक्षकों के पंडाल में लगाई आग

Edited By meena, Updated: 13 Jan, 2020 09:54 AM

masked people set fire to guest teachers pandals by spraying petrol

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां हड़ताल कर रहे अतिथि शिक्षक के पंडाल में कुछ नाकाबपोश लोगों ने आग लगाने की कोशिश की है। आग से कारण पंडाल का एक हिस्सा जल गया है...

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां हड़ताल कर रहे अतिथि शिक्षक के पंडाल में कुछ नाकाबपोश लोगों ने आग लगाने की कोशिश की है। आग से कारण पंडाल का एक हिस्सा जल गया है हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। बता दें कि भोपाल के शाहजहानी पार्क में नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक करीब 1 महीने से हड़ताल कर रहे हैं। पंडाल में महिलाएं, पुरुष व बच्चों सहित करीब 1500 लोग थे।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, कुछ नकाबपोशों ने अतिथि शिक्षकों के पंडाल के चारों तरफ सड़क पर पेट्रोल छिड़क दिया, जिससे पंडाल का कुछ हिस्सा जल गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PunjabKesari

अतिथि विद्वानों का कहना है कि हम यहां एक महीने से ज्यादा समय से खुले आसमान में कड़कड़ाती ठंड में रात और दिन धरना दे रहे हैं लेकिन कमलनाथ सरकार हमें अनदेखा कर रही है। अतिथि शिक्षकों ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि सरकार अपना वचन पूरा करे और हमें नियमित करें।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!