MCU महाघोटाला: अल्टीमेटम के बावजूद EOW नहीं पेश हुए कुठियाला, खराब सेहत का दिया हवाला

Edited By meena, Updated: 15 Jun, 2019 10:30 AM

mcu maghotta eow does not appear to be present bk kutiyala

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में घोटाले के आरोप झेल रहे पूर्व कुलपति बीके कुठियाला शुक्रवार को ईओडब्ल्यू के अल्टीमेटम के बाद भी EOW के सामने पेश नहीं हुए। इससे पहले कि EOW आगे कोई एक्शन लेते, कुठियाला ने वकील के जरिए पत्र...

भोपाल: माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में घोटाले के आरोप झेल रहे पूर्व कुलपति बीके कुठियाला शुक्रवार को ईओडब्ल्यू के अल्टीमेटम के बाद भी EOW के सामने पेश नहीं हुए। इससे पहले कि EOW आगे कोई एक्शन लेते, कुठियाला ने वकील के जरिए पत्र लिखकर पेश न होने के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया और 27 जून के बाद की तारीख मांग ली।
 

 PunjabKesari

क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि बीजेपी शासन के दौरान नियुक्तियों और आर्थिक अनियमितताओं में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में एक बड़ा घोटाला हुआ था। जिसमें EOW ने कुठियाला सहित 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। कुठियाला से पूछताछ के लिए उन्हें दो बार नोटिस जारी किए गए। लेकिन हर बार उन्होंने कोई न कोई बहाना बनाया। जब EOW ने आखिरी मौका दिया, तो कुठियाला ने अपने वकील प्रमोद सक्सेना की तरफ से EOW को पत्र भेज दिया। जिसमें उन्होंने सिविल अस्पताल पंचकुला का मेडिकल सर्टिफेकट लगाया है। जिसमें डॉक्टरों ने ब्लड प्रेशर , शुगर हाइपरटेंशन की वजह से 3 दिन तक आराम करने की सलाह दी है। कुठियाला ने 27 जून के बाद की तारीख मांगी है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!