Edited By Devendra Singh, Updated: 27 Dec, 2022 10:55 AM

इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर डॉक्टरों के बीच बैठक संपन्न हुई है। बैठक में सभी स्तर की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।
इंदौर (गौरव कंछल): सोमवार को MGM मेडिकल कॉलेज (MGM Medical college) के ऑडिटोरियम में होटल प्रबंधक और हॉस्पिटलों की मीटिंग (meeting between hotel management and hospitals) रखी गई है। हर हॉस्पिटल के साथ मोटे तौर पर 2-3 होटल दिए गए हैं और हर होटल में एक-एक हेल्प डेस्क (help desk) लगेगी। जिसमें हॉस्पिटल के डॉक्टर बैठेंगे और उन्हें सुविधाएं होटल में ही मिलेंगी। यदि प्रवासी भारतीय (Overseas Indians) को कोई आवश्यकता होती है या हॉस्पिटल में लेकर जाना है, तो उसके लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया जाएगा। उसके लिए हॉस्पिटल और होटल की मीटिंग रखी गई है।
3000 तक पहुंचा रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा
होटलों में तकरीबन तकरीबन 3000 बुकिंग का डाटा अभी तक आ चुका है और कमरों की बात करें तो 2000 लोगों का लगभग बुकिंग हो गई है। रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 3000 तक पहुंच चुका है। उसमें से कुछ प्रवासी भारतीय अपने रिश्तेदारों और अन्य जगह रहेंगे। वहीं अभी तक कोरोना के संबंध में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं आई है। लेकिन यादि कोई प्रोटोकॉल आता है, तो उसका पुरी तरह से पालन किया जायेगा।

हॉस्पिटल और होटल मैनेजमेंट के बीच बैठक
प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर पूरा देश उत्साह में हैं और उसी तरीके का उत्साह हॉस्पिटल और होटल मैनेजमेंट के साथ ही 'पीके 1' तरीके से हम तैयार हैं, जो हमारे मेहमान हैं, उनके स्वागत के लिए कई बार स्वागत की स्थिति में भी इमरजेंसी उत्पन्न होती है। उसे लेकर हॉस्पिटल और होटल मैनेजमेंट के बीच बैठक रखी गई थी।
कोडिंग बिल्डिंग कन्वेंशन सेंटर में मिनी हॉस्पिटल
होटल और हॉस्पिटल एक दूसरे के साथ ही को ऑर्डिनेट कर पाए और पैनिक को सॉल्व कर प्रशासन के माध्यम से होटल और हॉस्पिटल की जो सूची मिली थी। जिसमें से 37 होटल के साथ में 19 हॉस्पिटल और एंबुलेंस प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए 9 और 19 एंबुलेंस की व्यवस्था प्रशासन के माध्यम से की है, कौन सी एंबुलेंस किस पॉइंट पर रहेगी, यह पहले से निर्देशित किया गया है। पीएम हाउस के कोडिंग बिल्डिंग कन्वेंशन सेंटर में मिनी हॉस्पिटल करवा रहे हैं, जिसमें 6 बेड का हॉस्पिटल रहेगा प्राइवेट हॉस्पिटल से स्पेशलिस्ट और एमबीबीएस डॉक्टर round-the-clock ड्यूटी रहेगी।