Edited By Himansh sharma, Updated: 25 May, 2025 06:09 PM

क्रेशर परिसर में बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी।
डबरा। (भरत रावत): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में पुरानी रंजिश और रंगदारी दिखाने के उद्देश्य से शनिवार शाम को डबरा के बिलौआ क्षेत्र स्थित क्रेशर यूनियन अध्यक्ष के क्रेशर परिसर में बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी। बदमाशों ने क्रेशर परिसर में मौजूद कार्यालय पर 15 से अधिक राउंड फायर किए, और मौके पर खड़ी मुनीम की कार में भी जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह घटना बिलौआ क्षेत्र के देवशक्ति स्टोन क्रेशर की है, जो क्रेशर यूनियन अध्यक्ष डिम्पी कंसाना के स्वामित्व में है। शनिवार शाम करीब 4:45 बजे चिरपुरा गांव के पूर्व सरपंच रामनिवास गुर्जर का बेटा राजा उर्फ युवराज गुर्जर, संतोष गुर्जर और उनके अन्य साथी स्कॉर्पियो और बाइक से क्रेशर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने क्रेशर परिसर में प्रवेश किया, उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि उन्होंने 15 से अधिक गोलियां चलाईं और वहां खड़ी मुनीम की कार में भी तोड़फोड़ की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को मौके से 12 कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं। पूरी घटना क्रेशर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।