Edited By meena, Updated: 21 Jun, 2023 08:16 PM

सीधी जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मूड़ी में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली
सीधी (सूरज शुक्ला): सीधी जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मूड़ी में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना में तीनों की मौके पर मौत हो गई है। जानकारी लगते ही आसपास के क्षेत्र के लोग और पूरा गांव मौके पर एकत्रित हुआ। जहां महिला और दोनों बच्चों के शवों को पुलिस की मौजूदगी में बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सीधी जिला अस्पताल में भेज दिया है।
एक चरवाहे ने बुधवार के दिन करीब 11 बजे एक महिला और दो बच्चों की कुएं में तैरती हुई लाश देखी। जहां घटना की जानकारी गांव में जाकर गांव वालों को दी। गांव के लोगों ने आकर देखा तो गांव की ही रहने वाली महिला एवं उसके बच्चों की लाश दिखाई दी। महिला का पति व अपने परिवार, सास-ससुर से विरोध चल रहा था। अक्सर झगड़े हुआ करते थे जिसके कारण से महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया है।