MP: सड़क हादसों में हर दिन 31 लोग बनते हैं मौत का ग्रास, रिपोर्ट में खुलासा

Edited By suman, Updated: 04 Mar, 2019 04:22 PM

mp 31 people die every day in road accidents

मध्यप्रदेश में यातायात पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद भी सड़क हादसों ंमें कमी नहीं आ रही है। प्रदेश में हर दिन 31 लोगों की मौत सड़क हादसों की वजह से हो रही है। पीटीआरआई की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 2018 में हुए सड़क हादसों में 11 हजार से ज्यादा लोगों...

भोपाल: मध्यप्रदेश में यातायात पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद भी सड़क हादसों ंमें कमी नहीं आ रही है। प्रदेश में हर दिन 31 लोगों की मौत सड़क हादसों की वजह से हो रही है। पीटीआरआई की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 2018 में हुए सड़क हादसों में 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। हर साल हादसों से मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में होने वाले सड़क हादसों को लेकर पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर गृह विभाग को भेजी है। रिपोर्ट के अनुसार 2018 में सड़क हादसों में ग्यारह हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।



वर्ष -          सड़क हादसें में हुई मौतों की संख्या       

2014-        8,272

2015 -       9,044

2016 -       8,934
2017-      10,457

2018-        11,456

कुल           48,163



सड़क इंजीनियरिंग दुर्घटनाओं का मुख्य कारण
बता दें राज्य सरकार ने हादसों के कारणों का पता लगाने के लिए ‘सड़क सुरक्षा समिति’ का गठन किया था। एमपी में विशेष रूप से सड़क इंजीनियरिंग दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है। तेज रफ्तार से वाहन चलाना, ओवरलोड, शराब पीकर वाहन चलाना, बिना हेलमेट वाहन चलाना समेत ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करना भी सड़क हादसों की वजह बनती है। वहीं सड़क हादसों को रोकने के लिए भी प्रदेश में ब्लैक स्पॉट की पहचान की जा रही है। जहां एक वर्ष में पांच मौतें या 12 दुर्घटनाएं होती है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!