Edited By Vikas kumar, Updated: 18 Nov, 2018 03:08 PM
प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीजेपी के लिए प्रचार में व्यस्त हैं। वहीं अब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी 21 नवंबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं। कांग्रे...
इंदौर: प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीजेपी के लिए प्रचार में व्यस्त हैं। वहीं अब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी 21 नवंबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं। कांग्रेस ने इसके लिए इंदौर शहर को चुना है। प्रदेश की आर्थिक नगरी कहे जाने वाले इंदौर में मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर कांग्रेस ने मनमोहन सिंह को ट्रम्प कार्ड के तौर पर उतारने की योजना बनाई है।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह 21 नवंबर को इंदौर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे मीडिया से चर्चा भी करेंगे। 15 सालों से वनवास झेल रही कांग्रेस इस बार चुनाव जीतने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है। इसीलिये वह पार्टी के हर बड़े नेता को चुनावी मैदान में उतार रही है।