MP सरकार ने फिर लिया लोन, कमलनाथ बोले- कर्ज़ में डूबा मध्य प्रदेश, आमदनी अठन्नी, ख़र्चा रुपैया

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 29 Oct, 2025 12:49 PM

mp government has taken another loan kamal nath said mp is drowning in debt

मध्य प्रदेश की वित्तीय स्थिति को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि "मध्य प्रदेश की सरकार की...

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश की वित्तीय स्थिति को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि "मध्य प्रदेश की सरकार की आमदनी और खर्च के बीच अब आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया वाली स्थिति आ गई है।"
 

कमलनाथ ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने एक बार फिर से 5200 करोड़ रुपये का कर्ज़ लिया है, जिससे प्रदेश पर कुल कर्ज़ बढ़कर 4.60 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि राज्य का बजट 4.21 लाख करोड़ रुपये का है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वित्तीय हालत इतनी खराब है कि सरकार को कई बार कर्ज़ का ब्याज चुकाने के लिए भी नया कर्ज़ लेना पड़ता है।

भाजपा सरकार पर कमलनाथ के आरोप
कमलनाथ ने कहा कि कर्ज़ में डूबे प्रदेश की हालत चिंताजनक है, लेकिन भाजपा नेता अब भी अपनी शानोशौकत पर सरकारी पैसा पानी की तरह बहा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने नया हवाई जहाज़ ख़रीदने का फ़ैसला किया है। मंत्रियों के बंग्लों की सजावट पर भारी खर्च किया जा रहा है। घोषणाओं और इवेंटबाज़ी में भी सरकारी धन लुटाया जा रहा है।

वादों पर सवाल
कमलनाथ ने सरकार से पूछा कि इतने कर्ज़ के बावजूद लाड़ली बहनों को वादे के मुताबिक़ ₹3,000 प्रतिमाह क्यों नहीं दिए जा रहे? किसानों को गेहूं और धान का वादा किया गया समर्थन मूल्य क्यों नहीं मिला? बेरोजगारों को नौकरियां क्यों नहीं दी गईं और छात्रवृत्ति का पैसा अब तक क्यों नहीं मिला? उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में वित्तीय प्रबंधन पूरी तरह विफल हो चुका है और जनता का पैसा मनमर्जी से फ़िज़ूलखर्ची में उड़ाया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!