Edited By meena, Updated: 28 Oct, 2024 03:29 PM
मध्यप्रदेश सरकार ने दिवाली से पहले अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है...
भोपाल (विनीत पाठक) : मध्यप्रदेश सरकार ने दिवाली से पहले अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी। अधिकारी ने बताया कि यह बढ़ोतरी एक जनवरी, 2024 से प्रभावी होगी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं सभी को बधाई देता हूं क्योंकि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की यह खुशी दोगुनी हो गई है क्योंकि यह दिवाली के समय और ऐसे समय हुई है जब एक नवंबर को राज्य का स्थापना दिवस है।'' अविभाजित मध्यप्रदेश का गठन एक नवंबर 1956 को हुआ था और छत्तीसगढ़ का गठन 2000 में इसी तारीख को हुआ था।
CM यादव ने कहा कि राज्य के वित्त विभाग ने 14 मार्च 2024 के आदेश में 46 प्रतिशत डीए को मंजूरी दी है। यह एक जुलाई 2023 से प्रभावी था और बकाया राशि का भुगतान किस्तों में किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘अब सभी सरकारी कर्मचारियों को एक जनवरी 2024 से 50 प्रतिशत डीए दिया जाएगा।''