MP पुलिस को मिला राष्ट्रीय सम्मान, 4 अधिकारी और एक वैज्ञानिक ‘केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक’ से सम्मानित

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 02 Nov, 2025 01:54 PM

mp police shine nationally 5 officers win home minister s medal for excellence

मध्यप्रदेश पुलिस ने एक बार फिर पूरे देश में अपना परचम लहराया है। अन्वेषण (Investigation) के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और पेशेवर दक्षता के लिए चार पुलिस अधिकारी और एक वैज्ञानिक को वर्ष 2025 का ‘केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक’ प्रदान किया गया है।

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश पुलिस ने एक बार फिर पूरे देश में अपना परचम लहराया है। अन्वेषण (Investigation) के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और पेशेवर दक्षता के लिए चार पुलिस अधिकारी और एक वैज्ञानिक को वर्ष 2025 का ‘केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक’ प्रदान किया गया है।

 

सम्मानित अधिकारी
इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजे गए अधिकारियों में शामिल हैं, आदित्य मिश्रा, तत्कालीन IPS प्रोबेशनर (वर्तमान में SP बालाघाट), निरीक्षक कुलदीप खत्री, निरीक्षक पंकज गीते, निरीक्षक गौरव चाटे… वहीं फॉरेंसिक साइंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वैज्ञानिक अविनाश चंद पूरी को भी इस पदक से सम्मानित किया गया है।

उत्कृष्ट अन्वेषण का प्रतीक
यह पदक उन अधिकारियों को दिया जाता है जिन्होंने अन्वेषण, पेशेवर दक्षता और निष्पक्षता के क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन किया हो। मध्यप्रदेश पुलिस के इन अधिकारियों ने न केवल राज्य बल्कि देशभर में अपनी कार्यकुशलता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।

DGP का संदेश
पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाणा ने सभी सम्मानित अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि ‘यह उपलब्धि पूरे पुलिस संगठन के लिए गर्व का विषय है। यह आने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। मध्यप्रदेश पुलिस ने एक बार फिर सिद्ध किया है कि कर्तव्य, निष्ठा और दक्षता ही उसकी पहचान है।’

राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा मप्र पुलिस का गौरव
इस सम्मान के साथ ही मध्यप्रदेश पुलिस ने एक बार फिर यह साबित किया है कि प्रदेश की पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था की रखवाली में अग्रणी है, बल्कि पेशेवर जांच और तकनीकी दक्षता में भी देश में अपनी अलग पहचान बना चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!