छिंदवाड़ा में लावाघोघरी रेंज के नाकेदार का जलवा देखकर सब हैरान, 17 सालों से एक ही बीट पर है पदस्थ

Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Dec, 2024 08:48 PM

nakadar has been posted on lavaghoghari range in chhindwara for 17 years

पिछले 17 सालों से यह नाकेदार एक ही बीट में पदस्थ है

छिंदवाड़ा। (साहुल सिंह): जंगल और जंगली जानवर की सुरक्षा करने वाले वन कर्मचारी अपने कार्य को लेकर कितने सजग हैं, यह वन विभाग के कर्मचारियों को देखकर लगाया जा सकता है। लावाघोघरी रेंज के एक नाकेदार पर अधिकारियों की कुछ खासी मेहरबानी दिखाई दे रही है। पिछले 17 सालों से यह नाकेदार एक ही बीट में पदस्थ है, बताया जा रहा है कि इस नाकेदार ने दो सरकारी आवास पर अवैध रूप से कब्जा भी कर रखा है। 

किसी साथी कर्मचारियों की हिम्मत नहीं कि इस नाकेदार को कोई कुछ बोल दे या इसकी शिकायत अधिकारी से कर दें। इस मामले में विभागीय जानकारों की माने तो लावाघोघरी रेंज के लोहंगी बीट में पदस्थ नाकेदार वाजिद अली निजामी पर वन विभाग के अधिकारियों की कुछ अलग ही मेहरबानी है। आखिर यह मेहरबानी भी हो भी क्यों ना, दरअसल इस नाकेदार द्वारा अधिकारियों की भरपूर सेवा की जाती है। 

सेवा के बदले ही अधिकारियों ने उसे अपने पास सारे नियमों को ताक पर रखकर रखा हुआ है। लावाघोघरी रेंज के तहत आने वाले इस बीट के नाकेदार वाजिद अली को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चाएं हैं। वन विभाग से जुड़े किसी भी मामले को लेकर नाकेदार लोगों को यह कहते हुए नहीं थकता है कि मैं हूं ना... यह सब देखकर सब लोग हैरान भी रहते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!