Muslim के भस्मासुर है ओवैसी, नारी के सम्मान में समझते हैं अपना अपमान असदुद्दीन: नरोत्तम मिश्रा

Edited By Devendra Singh, Updated: 24 May, 2022 12:24 PM

narottam mishra counterattack on asaduddin owaisi for women case

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (cm shivraj singh) की ऐसी सोच और विचार है। कुछ बच्चों के पास खिलौने ही खिलौने हैं, कुछ बच्चों के सपने हैं खिलौने इसलिए सभी बच्चों को खिलौने (toys) और जरूरत का सामान मिले...

भोपाल (प्रतुल पाराशर): एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi) पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (home minister) ने तीखा हमला बोला है। गृह मंत्री ने कहा कि दरअसल असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi) मुसलमानों के भस्मासुर है। पहले खाई डाल दी अब नारी अस्मिता पर ही सवाल उठा दिया। नरोत्तम मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ओवैसी नारी के सम्मान मेॆं अपना सम्मान समझते हैं। वंदे मातरत के खिलाफ सबसे पहले असदुद्दीन ओवैसी ही सामने आए थे और अब महिला के ऊपर बयानबाजी कर रहे हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि महिलाओं के अधिकारी की बात पर ओवैसी ने हमेशा ही उनके खिलाफ बयान दिया है।     

PunjabKesari

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (cm shivraj singh) की ऐसी सोच और विचार है। कुछ बच्चों के पास खिलौने ही खिलौने हैं, कुछ बच्चों के सपने हैं खिलौने इसलिए सभी बच्चों को खिलौने (toys) और जरूरत का सामान मिले और समाज को जागरूक करने के लिए आज हाथ ठेला लेकर निकल रहे हैं।

राहुल गांधी के लिए इकट्ठे हो रहे हैं खिलौने?: नरोत्तम मिश्रा 

कांग्रेस (congress) के खिलौने एकत्रित करने पर पहले कांग्रेस यह बताए खिलौने आंगनवाड़ी के लिए एकत्रित कर रहे हैं या राहुल गांधी (rahul gandhi) के लिए। कांग्रेस नेताओं के दौरे पर जयस का आंदोलन है। कांग्रेस जयस को दो फाड़ करना चाहती है, खुद के आंदोलन में जा नहीं सकते दूसरे में शामिल होने जा रहे हैं। चंबल और ग्वालियर के बीजेपी नेताओं पर सभी नेता एकजुट हैं। दरकिनार करने वाली ऐसी कोई बात नहीं है। जेपी नड्डा (jp nadda) और वीडी शर्मा (vd sharma) के नेतृत्व में सभी काम कर रहे हैं।

देश और समाज को तोड़ने में लगे रहते हैं दिग्विजय सिंह: गृह मंत्री

गृह मंत्री ने दिग्विजय सिंह (digvijay singh) पर निशाना साधते हुए बताया कि दिग्विजय सिंह पहले भी ऐसे ट्वीट कर चुके हैं, समाज कैसे टूटे, देश कैसे टूटे, इसी में दिग्विजय सिंह लगे रहते हैं, आज भी तोड़ने के लिए जा रहे हैं। वहीं मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने कमलनाथ (kamalnath) पर हमला बोलते हुए बताया कि कमलनाथ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से झूठ बुलवाया है। घोषणा पत्र में, कर्जा माफी को लेकर झूठ बुलवाया, अब कमलनाथ कुछ बोलने लायक नहीं हैं।

एक दिन में 33 नये कोरोना के मामले  

कोरोना केसेस (corona cases mp) को लेकर बताया कि 24 घंटे में कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें 18 मरीज स्वस्थ होकर घर को लौट गए हैं। जबकि एक्टिव केस (active case of corona) की संख्या 289 है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!