Edited By meena, Updated: 27 Nov, 2023 12:54 PM

दंतेवाड़ा के भांसी थाना क्षेत्र से महज एक किलोमीटर दूरी पर मुख्य मार्ग में बीती रात 50 से अधिक हथियार बंद नक्सलियों ने फिर एक बार तांडव मचाते हुए रोड निर्माण में लगी 14 वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
दंतेवाड़ा (आजाद सक्सेना): दंतेवाड़ा के भांसी थाना क्षेत्र से महज एक किलोमीटर दूरी पर मुख्य मार्ग में बीती रात 50 से अधिक हथियार बंद नक्सलियों ने फिर एक बार तांडव मचाते हुए रोड निर्माण में लगी 14 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा से किरंदुल तक रोड निर्माण 100 करोड़ का कार्य दुर्ग जिला के एन सी नाहर कॉन्ट्रेशन कंपनी को दिया गया है। निर्माण कार्य करवाने के लिए कंपनी ने भांसी बंगाली कैंप के पास रोड किनारे अपना ऑफिस और वाहनों को खड़ा करने की जगह बनाई थी। जहां नक्सलियों ने पहुंच कर आगजनी की और फिर एक बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

आपको बता दे कि दंतेवाड़ा से किरंदुल मार्ग पूरा जर्जर हालत में पहुंच चुका है। बारिश के दौरान इस 40 किलोमीटर की सड़क में आम जनता को चलना दूभर हो गया है। बारिश के बाद फिर से रोड निर्माण का काम शुरू हुआ था क्षेत्र की जनता ने राहत की सांस ली थी कि अब रोड बन जाएगा पर नक्सलियों को ये बात रास नहीं आई और उन्होंने घिनौना काम किया। इससे जनता में नक्सलियों के खिलाफ काफी आक्रोश है। इस आगजानी के बाद अब रोड कब बनेगा ये सोच कर लोग घबरा रहे हैं।