Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Sep, 2024 01:34 PM
बड़वाह ब्लॉक के ग्राम बागोद में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।
खरगोन। (वाजिद खान): मध्यप्रदेश के बड़वाह ब्लॉक के ग्राम बागोद में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां कलयुगी मां द्वारा एक दिन के नवजात को झाड़ियों में फेक दिया गया। यही नहीं हद तो तब पार हुई जब नवजात के सिर व मुंह पर पॉलिथिन की थैली लिपटा दी गई। घटना बुधवार की सुबह करीब 9 बजे के आस पास ग्राम बागोद के शासकीय अस्पताल के समीप झाड़ियों की है। जहां से पशु चराने वाले व्यक्ति ने नवजात के रोने की आवाज सुनी वैसे ही आस पास ग्रामीणों को बच्चे के झाड़ियों में होने की जानकारी दी।
इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, तुरंत नवजात को उठा कर नवजात के सिर व मुंह से पॉलिथिन थैली निकलकर शासकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां उपस्थित डॉक्टर महेंद्र ओसवाल ने तत्काल बच्चे का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल खरगोन रैफर किया। डॉक्टर ओसवाल ने बताया कि नवजात पूर्ण रूप से स्वस्थ है। उसके स्वास्थ्य को देखते हुए उसे जिला अस्पताल खरगोन रैफर किया गया है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच कर रही है, इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया जा रहे हैं।