शिवरात्रि महापर्व पर झाड़ियों में प्लास्टिक के लिफाफे में मिला नवजात, नर्सों ने नाम रखा शिवा

Edited By meena, Updated: 28 Feb, 2020 06:00 PM

newborn found in plastic envelopes in bushes on shivratri mahaparva

भोपाल में शिवरात्रि के महापर्व के दौरान बिलखिरिया के पास एक नवजात प्लास्टिक की थैली में रखा मिला। किसी अज्ञात महिला ने नवजात लाल रंग के दुपट्टे में लपेटकर प्लेसेंटा समेत थैले में डालकर झाड़ियों में फेंक दिया था...

भोपाल: भोपाल में शिवरात्रि के महापर्व के दौरान बिलखिरिया के पास एक नवजात प्लास्टिक की थैली में रखा मिला। किसी अज्ञात महिला ने नवजात लाल रंग के दुपट्टे में लपेटकर प्लेसेंटा समेत थैले में डालकर झाड़ियों में फेंक दिया था। राहगीर की नजर पड़ी तो उसने डायल 100 को कॉल किया। पुलिस ने नवजात को जेपी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

PunjabKesari

अस्पताल स्टाफ ने बच्चे का नाम शिवा रखा
ड्यूटी डॉक्टर डॉली गुप्ता ने बताया कि बच्चे का वजन डेढ़ किलाे है और जन्म समय से पहले हुआ है। उसकी हालत ठीक नहीं है क्योंकि बच्चा जन्म के बाद करीब एक घंटे झाड़ियों में पड़ा रहा। बच्चे को हाइपोथर्मिया हो गया है। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है और उसे ऑक्सीजन पर रखा गया है। उसकी हालत स्थिर हाेते ही उसे मदर मिल्क दिया जाएगा। नवजात की देखभाल कर रहीं नर्सों ने बच्चे का नाम शिवा रखा है। उनका कहना है कि वह एसएनसीयू में शिवरात्रि के दिन पहुंचा है, इसलिए हमने उसे ये नाम दिया है। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!