अब MP के पायलट वर्दी पहन कर उड़ाएंगे प्लेन, ड्रेस कोड के जारी हुए आदेश

Edited By meena, Updated: 08 Jan, 2020 04:19 PM

now mp pilots will fly in plain wearing uniform dress code orders issued

एयरलाइंस की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश में भी पायलट के लिए ड्रेस कोड लागू होगी। अब कोई भी पायलट बिना वर्दी के प्लेन नहीं उड़ा पाएंगा। सरकार की तरफ से निर्देश जारी किए गए है कि सभी पायलेट वर्दी पहनेंगे। इसके लिए सरकार पायलटो...

भोपाल: एयरलाइंस की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश में भी पायलट के लिए ड्रेस कोड लागू होगी। अब कोई भी पायलट बिना वर्दी के प्लेन नहीं उड़ा पाएंगा। सरकार की तरफ से निर्देश जारी किए गए है कि सभी पायलेट वर्दी पहनेंगे। इसके लिए सरकार पायलटो के खाते में सलाना 20 हजार रुपए जमा करएगी।

PunjabKesari

विमानन विभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा ने प्रदेश के सभी 6 पायलटस को आदेश जारी करते हुए कहा कि जल्द ही एयरलाइंस के पायलट जैसी वर्दी बनवा लें। इसका पूरा खर्चा सरकार की तरफ से होगा, जिसके लिए उनके खाते में 20 हजार रुपए भेज दिए जाएंगे। पायलटों को यह राशि साल में एक बार मिलेंगी। पायलेटो को ड्रेस कोड के साथ-साथ स्टेट हैंगर की कमियों को लेकर भी हिदायत जारी की गई है। इसके अलावा विमानन विभाग ने वित्तिय अधिकारों में कई और भी बदलाव किए हैं। वित्त विभाग ने मप्र बुक ऑफ फाइनेंशियल पॉवर्स 1995 के तहत इन अधिकारों को कम किया है। जिसमें मुख्य रुप से वीआईपी जिनमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और राज्य के मंत्रियों के लिए एयरक्राफ्ट किराए पर देने के अधिकार कमीश्नर के पास होगें। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!