Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Nov, 2024 05:44 PM
ग्राम काकड़ खेड़ा के पास अल्फा फैक्ट्री में काम करने वाले युवक की करंट लगने से मौत हो गई
सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर से लगभग 12 किलोमीटर दूर ग्राम काकड़ खेड़ा के पास अल्फा फैक्ट्री में काम करने वाले युवक की करंट लगने से मौत हो गई, युवक को पहले सिविल अस्पताल इछावर ले जाया गया उसके बाद परिवार के लोग युवक को सीहोर जिला चिकित्सालय में ले आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फैक्ट्री में काम करने वाले हरीचरण के बड़े भाई ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बीती रात फैक्ट्री में काम करने के लिए गया था, जहां उसे करंट लग गया जब हमारे भाई को इच्छावर सिविल अस्पताल ले जाया गया तब हमें सूचना कंपनी के कर्मचारियों द्वारा दी गई।
फिर हम हमारे भाई को उपचार के लिए सीहोर जिला चिकित्सालय ले आए लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथ ही मृतक के भाई ने कहा कि कंपनी हमारे परिवार के भरण पोषण के लिए 25 से 30 लाख रुपए दे उसके बाद हम इसका शव जलाएंगे, और साथ में हर महीने जो सैलरी उसे मिलती थी वह सैलरी उसके परिवार को दें क्योंकि उसके छोटे-छोटे दो बच्चे हैं उनका भरण पोषण करने वाला कोई नहीं है।