प्रदेश वासियों को महंगी बिजली का लग सकता है झटका, पावर कंपनी ने 24 फीसदी टैरिफ बढ़ाने का रखा प्रस्ताव

Edited By Desh sharma, Updated: 03 Jan, 2026 02:45 PM

residents of chhattisgarh may face a shock of expensive electricity

छतीसगढ़ के लोगों को बिजली बिलों को लेकर अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। दरअसल  छत्तीसगढ़ में बिजली हो महंगी हो सकती है  क्योंकि पावर कंपनी ने 24% टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव रख दिया है।

(रायपुर): छतीसगढ़ के लोगों को बिजली बिलों को लेकर अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। दरअसल  छत्तीसगढ़ में बिजली हो महंगी हो सकती है  क्योंकि पावर कंपनी ने 24% टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव रख दिया है।

2026-27 पावर सीजन के लिए बिजली के दाम बढ़ सकते हैं

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 2026-27 पावर सीजन के लिए बिजली के दाम बढ़ सकते हैं। दाम बढ़ने का आधार इस बात पर है कि स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन में फाइल की गई एक याचिका में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी ने करीब 6,000 हजार करोड़ के नुकसान का दावा किया है।  

कंपनी ने एवरेज 24 परसेंट टैरिफ बढ़ाने का रखा प्रपोजल

इसी दावे के आधार पर, कंपनी ने एवरेज 24 परसेंट टैरिफ बढ़ाने का प्रपोजल दिया है। अगर कमीशन नुकसान के दावे को मान लेता है तो उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका सहने के लिए तैयार रहना चाहिए। जानकारी के मुताबिक पावर कंपनी ने नए फाइनेंशियल ईयर के लिए टैरिफ तय करने के वास्ते दिसंबर में पिटीशन फाइल की थी। कंपनी ने 31 दिसंबर तक का समय मांगा था।

इस याचिका में कंपनी ने साल 2026-27 के लिए संभावित रेवेन्यू, अनुमानित खर्चे के साथ ही पिछले नुकसान का हिसाब पेश किया। इसमें कंपनी ने दावा किया है कि 6,000 हजार करोड़ के एक्स्ट्रा राजस्व की ज़रूरत है। यही नहीं कंपनी ने इसके लिए  कमीशन को नया टैरिफ प्लान भी पेश किया है। इस टैरिफ प्लान के मुताबिक एवरेज 24 परसेंट टैरिफ बढ़ाने का सुझाव  है। वहीं गौर करने वाली बात है कि  पिछले फाइनेंशियल ईयर में भी कंपनी ने करीब ₹5,000 करोड़ के नुकसान का दावा पेश किया था।

अगर कंपनी का दावा मान लिया जाता है तो महंगी होगी बिजली

लिहाजा अब सब टकटकी लगाए बैठे हैं कि कमीशन इस बार बिजली कंपनी के नुकसान को किस तरह से लेता है। अगर दावे को मान लिया जाता है तो छत्तीसगढ़ के  लोगों को महंगी बिजली का झटका सहना होगा और जेब को ढीला करना पड़ेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!