Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Sep, 2025 12:09 PM

जौरासी पुलिस चौकी की पुलिस कस्टडी में 62 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
ग्वालियर। (भरत रावत): जौरासी पुलिस चौकी की पुलिस कस्टडी में 62 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक का नाम इक़बाल खान निवासी भांडेर (जिला दतिया) बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, चौकी प्रभारी पूनम कटारे को सूचना मिली थी कि एक अर्टिगा कार (UP93 CF 3590) में पांच लोग पुराने नोटों के साथ ग्वालियर से डबरा हाईवे होते हुए दतिया की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका और तलाशी के दौरान कार से 500-500 रुपए के तीन लाख पुराने नोट बरामद किए। इसके बाद पुलिस पांचों आरोपियों को चौकी लेकर आई और पूछताछ शुरू की।
इसी दौरान भांडेर निवासी इक़बाल खान की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पुलिस उसे तत्काल डबरा सिविल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां से डॉक्टरों ने ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही इक़बाल ने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए अपने गांव भांडेर ले गए और पुलिस को मौत की सूचना दी। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और जांच पूरी पारदर्शिता से की जाएगी। साथ ही इक़बाल के साथ मौजूद चारों साथियों का मेडिकल भी कराया गया है।
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मजिस्ट्रियल जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।