Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Dec, 2023 06:46 PM

नेशनल हाईवे 43 पर ग्रामीणों ने शव रखकर घंटो चक्का जाम कर दिया।
अनूपपुर। (दुर्गा शुक्ला): नेशनल हाईवे 43 पर ग्रामीणों ने शव रखकर घंटो चक्का जाम कर दिया। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। विधायक मद से बनाए गए यात्री प्रतीक्षालय को हटाने की भी लोग मांग कर रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद शव को नेशनल हाईवे पर रखकर नेशनल हाईवे पर रखे गए ड्रम और यात्री प्रतीक्षालय को हटाने के साथ-साथ नेशनल हाईवे की सड़क के आसपास लगी झाड़ियां को भी हटाने की मांग की गई।
वहीं कई घंटे तक नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद रहा। कई घंटों तक चक्का जाम के बाद नगर प्रशासन द्वारा नेशनल हाईवे के सामने बने यात्री प्रतीक्षालय को तत्काल हटाया गया। इसके बाद लोग सड़क से हटे और जाम को खोला गया।
बता दें कि गुरुवार को इसी मोड़ पर दीपक भट्ट की कार और ट्रक की भिड़ंत के कारण मृत्यु हो गई थी। इसके बाद ड्रम और यात्री प्रतीक्षालय हटाने की लोग मांग करने लगे और शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद कोतमा नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्र की जनता एक साथ शव को नेशनल हाईवे पर लेकर पहुंची और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।