Edited By Devendra Singh, Updated: 06 Feb, 2022 07:04 PM

दो जिंदा कारतूस के साथ इंदौर एयरपोर्ट से एक यात्री को गिरफ्तार किया है। आरोपी का लगेज स्कैन करने पर दो जिंदा कारतूस मिले थे।
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री को दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का लगेज स्कैन करने पर दो जिंदा कारतूस मिले थे। जिसे सीआईएसएफ ने पकड़ कर एरोड्रम थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। मामला पूरा देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का है।
पुलिस के मुताबिक व्यवसाई अनिल जलाली एयरपोर्ट पर पहुंचा था। यहां चैकिंग के दौरान जब उसका बैग स्कैन किया गया तो उसमें से दो जिंदा कारतूस पाए गए। जिसके बाद सीआईएसएफ ने एरोड्रम थाना पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस के मुताबिक वह कन्नौज जिले का रहने वाला है और इंदौर में रहकर रेत का व्यवसाय करता है। पुलिस युवक पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। इस बात की भी पूछताछ की जा रही है कि यह कारतूस कहां से लाया है।