Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Sep, 2025 10:46 AM

युवक पहले युवती को एसएस अस्पताल के पीछे चाय की दुकान पर ले गया और फिर टावर क्षेत्र में आइसक्रीम खिलाई।
उज्जैन। (विशाल सिंह): मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के फ्रीगंज इलाके में शुक्रवार को एक मुस्लिम युवक को हिंदू युवती के साथ देखकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी। युवक की पहचान मोहम्मद शाद शेख के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक युवती को बहाने से घुमाने लाया था, जिसके बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने करीब दो घंटे तक दोनों पर नजर रखी।
युवक पहले युवती को एसएस अस्पताल के पीछे चाय की दुकान पर ले गया और फिर टावर क्षेत्र में आइसक्रीम खिलाई। जैसे ही दोनों फ्रीगंज ओवरब्रिज के पास पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक लिया। पूछताछ में युवक ने पहले खुद को युवती का भाई बताया, लेकिन जब युवती के पिता को बुलाकर फिर से सवाल किए गए, तो उसकी असलियत सामने आ गई। युवक ने बताया कि वह कार डीलरशिप में काम करता था, लेकिन जांच में पाया गया कि उसने छह महीने पहले ही नौकरी छोड़ दी थी।
लगातार झूठ बोलने पर कार्यकर्ताओं ने युवक की पिटाई कर दी और कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई। तलाशी के दौरान युवक के पास से रेडियम कटर और कई सिम कार्ड भी बरामद हुए हैं, जिससे उसकी नीयत पर और सवाल खड़े हो गए हैं।
माधव नगर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह मामला उज्जैन में दो दिनों में दूसरी बार इस तरह की घटना के रूप में सामने आया है।