Edited By Devendra Singh, Updated: 08 Jul, 2022 03:55 PM

पुलिस ने आरोपी अतुल मिश्रा के साथ उसके अन्य साथियों के खिलाफ मारपीट और हत्या करने के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
अनिल सिंह (सीधी): सीधी जिले में पीड़ित और उसके परिजनों की हत्या करने के इरादे से घर में घुसकर दबंग और मुख्य आरोपी अतुल मिश्रा पर मारपीट का आरोप है। पुलिस के मुताबिक मारपीट में पीड़ित को गंभीर चोट आई है। जिसके बाद घायल को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। इसके साथ ही अमिलिया थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है। सीधी के अमिलिया थाना अंतर्गत कटियार निवासी महेश शुक्ला व अन्य परिजनों के साथ अतुल मिश्रा सहित कई लोगों ने घर में घुसकर गंभीर मारपीट की है। जिसका उपचार जिला अस्पताल सीधी में चल रहा है।
हत्या करने के इरादे से पीड़ित और परिजनों पर हमला
बताया जा रहा है कि घर के अंदर घुसकर दबंगों ने मारपीट की है। सीधी में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। कि उन्हें खांकी का भी खौफ नहीं है। जानकारी में सामने आया है कि पुरानी रंजिश के चलते नोढ़ीया ग्राम थाना अमिलिया का रहने वाला दबंग और कुख्यात आरोपी अतुल मिश्रा ने अपने साथियों के साथ मिलकर महेश शुक्ला और उनके परिजनों की हत्या करने के इरादे से घर में घुस आया। इसके साथ आरोप ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की। घटना के बाद अमिलिया थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323,294 ,506 ,427,458,34 का मामला दर्ज कर मामले की तफ्दीश में जुट गई है।
