Edited By Himansh sharma, Updated: 28 May, 2025 02:09 PM

रायपुर जिले में पुलिस की टीम ने 80 से ज्यादा जगहों पर रेड की
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पुलिस की टीम ने 80 से ज्यादा जगहों पर रेड की, आपको बता दें कि एक स्पा सेंटर पर पुलिस जब पहुंची तो यहां पर तीन लड़कियां मिली हैं और यहां पर आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली यह मामला राजेंद्र नगर क्षेत्र का है।
स्पा सेंटर में दूसरे राज्यों की तीन लड़कियां मिली जो स्पा सेंटर में गलत काम कर रही थीं। युवतियों का कहना है कि उनसे यह काम जबरन कराया जा रहा था। इस मामले में स्पा सेंटर की संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
महिला संचालक फरार हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर रायपुर में 80 से ज्यादा स्पा सेंटर पर पुलिस की टीम पहुंची थी और चेकिंग की गई।