Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Sep, 2024 12:56 PM
इंदौर जिले में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा और उनका क्षेत्र में जुलूस निकाला बदमाशों ने तात्कालिक विवाद में घटना को अंजाम दिया था। आपको बता दें यह पूरा मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है, जहां अल्केश नाम का व्यक्ति अपना जन्मदिन मनाकर अपने बेटे के साथ लोट रहा था।
तभी क्षेत्र में चार बदमाशों से उसका किसी बात पर विवाद हो गया और बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर घायल कर दिया, चंदननगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों बदमाशों को गिरफ्तार किया और जिस जगह घटना को अंजाम दिया था वहां ले जा कर उनका जुलूस भी निकाला।